जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लम्बे अंतराल के बाद राम भक्तों को बड़ी खुशी मिली है। पाँच सौ वर्ष से ज्यादा समय तक अयोध्या में अपने रामलला मन्दिर के लिए लड़ाई लड़ते लड़ते अब वहाँ भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए निर्माण समिति ने देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भावना को जोड़ने के लिए सहयोग राशि संग्रहण करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के सभी संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें ग्राम स्तर तक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। रायगढ़ में जिला स्तर समिति गठित हो चुकी है।धरमजयगढ़ खंड स्तरीय समिति गठित कर दायित्व सौपने 24 दिसंबर को बैठक सम्पन्न हुई। बताया गया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने 14 जनवरी मकर संक्रांति से 27 फरवरी तक राशि संग्रहण का निर्णय लिया है। धरमजयगढ़ खंड के लिए संयोजक हरिश्चन्द्र राठिया,सहसंयोजक किशोर बेहरा, अध्यक्ष टीकाराम पटेल, उपाध्यक्ष लीनव राठिया, भरतलाल साहू, सचिव रामनाथ बैगा, सहसचिव शिशुपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीलमणी पटेल, सह कोषाध्यक्ष निरंजन प्रधान, सदस्य किशोर राठिया, संजू विश्वास, विजय यादव, रजनी राठिया, रामसागर यादव, मुरलीधर यादव,गोविंद महंत,सुभाष मण्डल को दायित्व सौंपा गया है। वहीं मण्डल स्तर भी अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।मण्डल स्तर की बैठक 5 जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए मण्डल शाहपुर विजय यादव, शिशुपाल, गोविंद साव, मण्डल गेरसा रामनाथ बैगा, सन्तराम राठिया, मण्डल सिसरिंगा टीमन बारीक, सन्तोष जायसवाल, मण्डल तेजपुर हरिश्चन्द्र राठिया, नृपलाल, सन्तोष चौहान, गणेशराम, मण्डल सिथरा तारासिंह राठिया, ओंकार, मण्डल हाटी रजनी राठिया, मुरारी पटेल, ओंकार, मण्डल बोरो किशोर राठिया, बलिराम यादव, मण्डल जमरगीडी पुरुषोत्तम राठिया, जगन्नाथ यादव, मण्डल खम्हार रामसागर यादव,उजियालादास महंत, मुरलीधर, मण्डल मड़वाताल महेश्वरी गौटिया, मदन यादव, मण्डल किरिया साधराम भगत, कंचनसिंह, मण्डल बाकरूमा पुनेश्वर राठिया, भानुप्रताप, टीमन, मण्डल कापू तुलसीप्रसाद दुबे, तीरथ राठिया, मण्डल कुमरता घनश्याम सिदार, पन्नालाल, पंचराम राठिया को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह ग्राम स्तर में बैठक 10 जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया है।उक्त बैठक में संघ परिवार के अनेक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।