कुड़ेकेला – जोहार छत्तीसगढ़ । एसईसीएल छाल खुली खदान की सिम तीन के प्रयोजनार्थ 6 एमटीवाय कोयला खदान हेतु ग्राम छाल, बांधापाली, खेदापाली, चंद्रशेखरपुर, नवापारा, पुसल्दा के भू विस्थापितों को पुनर्वास एवं पुनः स्थापना समिति की बैठक कलेक्टर रायगढ़ की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2018 को आयोजित की गयी थी। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी नौकरी हेतु कोल इंडिया पुनर्वास नीति 2012 के अंतर्गत भूमि के घटते क्रम के विकल्प का चयन किया गया था उपरोक्त सभी ग्रामों के कुल 721.313 हेक्टेयर भूमि का अर्जन कोयला धारक क्षेत्र अधिनियम 1957 की धारा 9(1) के तहत हुआ है जिसका 4 जनवरी 2014 को भारत राजपत्र के प्रशासन द्वारा हुआ है जिसमें से 363.195 हेक्टेयर निजी भूमि कंपनी के नाम शामिल हैं जिसमें 415 नौकरियां स्वीकृत हुई है। जिसमे ग्रामीणों द्वारा 137 से अधिक नौकरियां फाइल एसईसीएल में जमा की गई है परंतु एसईसीएल द्वारा एक भी नौकरी जोइनिंग नहीं दिया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश चल रहा था जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा आज 20 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करने का अनुविभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़ के नाम ज्ञापन सौपा गया था । जिसका प्रतिलिपी एसईसीएल उप प्रबंधक छाल को भी दिया गया था जिसका जवाब देते हुए 18 दिसंबर 2020 को छाल उपक्षेत्र द्वारा पत्र लिखा गया उक्त स्वीकृत 46 नौकरी जिसमे छाल से 12, बाँधापाली से 14, खेदापाली से 11, चंद्रशेखरपुर से 9 नौकरी स्वीकृति एसईसीएल मुख्यालय से लिखित आदेश 15 दिवस के भीतर आने का संतावना दिया गया है। साथ ही धरना प्रदर्शन न करने व छाल खुली खदान के उत्पादन कार्य मे किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न न करने का कहा गया।