जोहार छत्तीसगढ़-कबीरधाम।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज जिला कबीरधाम के पदाधिकारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर जिला कलेक्टर कबीरधाम द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। हम आपको बता दें कि जिले के पंडरिया एवं बोड़ला ब्लॉक बैगा बाहुल्य क्षेत्र हैं जहां के बैगा आदिवासी समुदाय कई लाभकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं ऐसे में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज जिला कबीरधाम के जिलाध्यक्ष कामू बैगा एवं उनके जिला कार्यकारिणी के साथीगण समय-समय पर आंदोलन एवं ज्ञापनों के माध्यम से समाजहित में कदम उठाते रहते हैं। इसी क्रम में जिले के 50 प्रतिशत से ऊपर आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों को माड़ा उपयोजना में शामिल करने सभी बैगा आदिवासियों का सरकार द्वारा किये गए पूर्व के जनगणना दस्तावेज के आधार पर जाति प्रमाणपत्र बनाया जाए एवं जिले में संचालित बैगा आदिवासियों के छात्रावास में बैगा शिक्षको व अधीक्षक की नियुक्ति किया जाए एवं कलेक्टोरेट परिसर में बैगा एवं बैगिन आदिवासियों की मूर्ति का उचित रख रखाव एवं जीर्णोद्धार जैसी प्रमुख मांगे शामिल है। ज्ञापन सौंपते वक्त बैगा प्राधिकरण के अध्यक्ष पुसू राम बैगा, तिजल बैगा ब्लॉक सचिव बोड़ला, अभिषेक जगरनाथ मरावी, जगनी बैगा शामिल रहे। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सड़क पर उतरने की बात कही।