जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
छत्तीसगढ़ कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा के तत्वाधान में गुरुवार को कोलता समाज के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर समाज के ईष्ट देवी रणेश्वर रामचंडी देवगुड़ी निर्माण का भूमि पूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्थानीय विधायक चक्रधर सिदार का समाज के लोगों ने पटाखे फ ोड़ कर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात समाज के लोगों के साथ विधायक चक्रधर सिंह ने मां रामचंडी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक सिदार ने समाज के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं समाज के लोगों को संगठित होकर कार्य करने के लिए बधाई दी तथा अंचल के कोलता समाज के लोगों को हर संभव मदद करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिदार के साथ जनपद अध्यक्ष किरण पंैकरा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, बीडीसी मनोज अग्रवाल, सभापति परमेश्वरी प्रधान, बीडीसी रीना भोय, बीडीसी रायमती चौहान, झगरपुर सरपंच भारती ललित राठिया के साथ सामाजिक विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष लैलूंगा कोलता समाज तोष राम प्रधान, समाज उपाध्यक्ष परखित प्रधान, सचिव ललित प्रधान, कोषाध्यक्ष रसिकलाल, लोचन प्रसाद आदि के साथ समाज के वरिष्ठ लोग एवं युवा साथी प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।