मालखरौदा-जोहार छत्तीसगढ़।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में पदस्थ प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ कात्यानी सिंह तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्णा सिदार का स्थांतरण छ. ग.शासन मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार 2 दिसम्बर 2020 को डॉ कात्यानी सिंह का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय जांजगीर तथा डॉ कृष्णा कुमार सिदार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा हुआ है। ज्ञात हो कि पूर्व में दोनों डॉक्टर के ऊपर कई गम्भीर आरोप लगे हुए है साथ ही दोनो विवादित के नाम से हमेशा चर्चे में रहे है । वही प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ कात्यानी सिंह ने हमेशा चर्चा में रही है कभी अबोर्नस हेतु पैसे लेने के मामले में हो या क्षेत्र की जानताओ को अपने दादा 15 सालो से विधायक होने के जानताओ को धमकी देने के मामले में हो वही डॉ कृष्णा कुमार सिदार भी चाहे कायाकल्प के वित्तीय मामले में हो या झोला छाप डॉक्टरों से अवैध वसूली के मामले में हो या चिकित्सीय उपचार के मामले में हो या बाहर मेडिकल के कमीशनखोरी के मामले में हो या बाहर पैथोलॉजी में जांच हेतु कमीशन खोरी के मामले में हो दोनो डॉक्टर हमेशा विवादों में घिरे रहते है। स्थांतरण आदेश के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त हेतु आदेश जारी किया हुआ है जिसमे आदेश में लिखा हुआ है कि दोनों चिकित्सा अधिकारी को कार्य मुक्त कर कार्यालय को आदेश कराने हेतु आदेशित किया गया है, लेकिन समझ से परे है की वर्तमान में डॉ कात्यानी सिंह स्थान्तरण पश्चात मेडिकल अवकाश में है और खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार डॉ कृष्णा कुमार सिदार को दिए है इसे कौन किसे कार्य मुक्त कर उच्च कार्यालय को अवगत कराएंगे ये सभी बातें समझ से परे है।