Home समाचार 2023 विधानसभा चुनाव में बंग सामाज फिर एकबार भाजपा को करेंगे दरकिनार,...

2023 विधानसभा चुनाव में बंग सामाज फिर एकबार भाजपा को करेंगे दरकिनार, संगठन चुनाव में हर बार बंग सामाज को संगठन से रखते हैं दूर …

56
4


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
नगर पंचायत चुनाव हो या फिर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव हर चुनाव में बंग सामाज एकजूटता के साथ भाजपा के साथ खड़ा होकर वोटिंग करते हैं। लेकिन जिस प्रकार से बंग सामाज भाजपा के प्रति एकजूटता का परिचय देते हैं ठीक उसके विपरीत भाजपा बंग सामाज को पार्टी में कोई अहमियत नहीं देते हैं। जिसका नतीजा है कि भाजपा के संगठन चुनाव में बंग सामाज के लोगों को स्थान नहीं दिया जाता और अगर कोई पद दे भी देते हैं तो झूनझूना पकड़ा देते हैं। वर्तमान में मंडल संगठन का गठन किया गया है जिसमें भी भाजपा बंग सामज को अहमियत नहीं दिया और संगठन बना लिया है। जिससे नाराज बंग सामाज के लोगों ने भाजपा पार्टी पर नाराजगी जाहिर करते हुए आने वाले चुनाव में सबक सीखाने की बात कह रहे हैं। इस बार के नगर पंचायत चुनाव में भी बंग सामाज ने एक तरफा वोटिंग कर तीन वार्ड में दो बार भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाया है। लेकिन बंग सामाज को भाजपा क्यों अहमियत नहीं देती ये बंग सामाज के लोगों के समझ से परे हैं। अगर भाजपा बंग सामाज के लोगों को अहमियत देते हुए बंग सामाज के लोगों की नाराजगी सही समय पर दूर नहीं करते हैं तो अपने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसकी खामियजा भुगतना पड़ेगा।


वीणा विश्वास को संगठन से दूर करना भाजपा को पड़ेगा महंगा


लगातार तीन बार बंग सामाज से जनपद सदस्य बनकर नेतृत्व कर रहे वीणा विश्वास को भी संगठन में जगह न देना भी समझ से परे हैं। धरमजयगढ़ भाजपा हमेशा से बंग सामाज को संगठन से दूर रखने का यह सिलसिला लंबे समय से चले आ रहे हंै। लेकिन अब समय आ गया है बंग सामाज को ऐसा पार्टी को सबक सीखाने का ताकि आने वाले समय में बंग सामाज की एकजूटता का सम्मान पार्टी दे ना की अपमान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here