Home समाचार भारी ओवरलोड वाहनों की रेलमपेल, रोज लग रहा जाम और विभाग खामोश

भारी ओवरलोड वाहनों की रेलमपेल, रोज लग रहा जाम और विभाग खामोश

24
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर की वनलेन सड़क पर रोज जाम लग रहा है भारी वाहनों की लंबी कतार और सड़क की गम्भीर हालत से आवागमन करने वाले हर वो लोग परेशान हैं जो नरक के रास्ते ले जाने वाली इस सड़क पर चल रहे हैं। खासकर धरमजयगढ़ के नीचेपारा, पीपरमार चौक और खरसिया मार्ग के धरमजयगढ़ कालोनी होते हुए हाटी तक इस सड़क पर सफ र करना अपनी जान दांव पर लगाने के समान है। और जैसे-जैसे दिन ढलता है बड़े तथा भारी वाहनों की संख्या भी बढ़ जाती है। और फि र इस सड़क पर जाम लगना, छोटी मोटी दुर्घटना घटना या फि र सड़क धूल का गुब्बार छाना आम बात है। नगर के भीतर क्षमता से अधिक वजन ढोने वाले बड़े वाहन तो बेरोकटोक अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं। दिक्कतें और मुश्किलें तो छोटे बड़े दुपहिया चारपहिया वाहन चालको तथा वाहनों को हैं। जो वाहनों की जबरदस्त नुकसान के साथ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा हम बात करें सम्बंधित विभाग की तो घटिया निर्माण के चलते पीडब्ल्यूडी की सड़के बारिश के ना से ही उधड़ जाती हैं। उधड़ी हुई सड़कों की फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है। लेकिन जिस तरह इन सड़कों का कार्य किया जा रहा है। उससे साफ लग रहा है कि ये सड़के भी जल्द ही गड्ढों में तब्दील हो जाएंगी और कुछ दिनों बाद इस सड़क पर गिट्टियों के ढेर बिखरे नजर आएंगे। ऐसे में आखिर कब इस सड़क पर जाम लगना, बात-बात पर वाहन का गैरेज पहुंचना तथा असामयिक दुर्घटना होना इन सबसे आवागमन करने वाले तथा नगर के लोगों को मुक्ति मिलेगी इसका जवाब तो एसडीओ के पास भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here