लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
विकासखंड क्षेत्र लैलूंगा में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं जिसे नगर वासियों के लिए स्थिति चिंतनीय बनी हुई है वही लॉकडाउन हटने के बाद ग्रामीण अंचलों से आने वाले तथा शहरी क्षेत्रों के लोगों द्वारा अभी भी लापरवाही बरती जा रही है प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के बाद भी लोगों में अभी तक जागरूकता नहीं आई है वही प्रशासनिक अमला भी लॉकडाउन हटने के बाद लापरवाह होती जा रही है। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए लैलूंगा व्यापारी वर्ग ने सराहनीय कार्य करते हुए स्वेच्छा से सभी व्यापारी वर्गों को रविवार दुकान बंद किए जाने का आह्वान किया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए सभी व्यवसायियों ने शनिवार को नगर में घूम घूम कर रविवार बंद कर कोविड 19 के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सभी दुकानदारों को दुकान बंद करने की अपील की उक्त अपील को सभी व्यापारी वर्ग ने सहर्ष स्वीकार किया और रविवार बंद करने का निर्णय लिया जिसमें ठेले, गुमटियां, सैलून, मेडिकल स्टोर आदि दुकानें खुली रहेंगी।