जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
जशपुर मुख्यालय में छग के मुख्या भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री का प्रथम जशपुर नगर आगमन प्रवास की जानकारी सुन मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष धनी दास महंत जो की बिगत कई सालों अर्सो से कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप सेवा देते आए हैं उन्होंने और समाज के युवा नेता जिला युवा अध्यक्ष पनिका समाज एवं कांग्रेस कमेटी बगीचा के युवा अध्यक्ष पद पर समाज सेवा समर्पित विवेकानंद दास, रामदास उपाध्यक्ष पनिका समाज, के डी सर्जाल न्यायधीश पनिका समाज के अगवाई में मुलाकात किए। समाज के पदाधिकारी जिला अध्यक्षधनी दास, ने मंत्री भूपेश बघेल के पास समाज के विकास के लिए अपनी बात रखते हुवे धनी दास, रामदास ने कहा की मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने के बाद भी मानिकपुरी पनिका समाज शिक्षा तथा आर्थिक तंगी से हमेशा जूझता आ रहा है वही शासन प्रशासन के लाभ से भी वंचित रहा है मानिकपुरी पनिका समाज कई राज्यो में आदिवासी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में है फ ल स्वरूप शासन प्रशासनिक लाभ से मानिकपुरी वंचित है जिस पर पेश बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा की सर्वप्रथम समाज को एक सूत्र में बांधकर शिक्षा पर फ ोकस करते हुए मजबूत किया जाए तो सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है वहीं मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों ने एक निवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला जशपुर के अन्तर्गत आने वाले विकासखंड पत्थलगांव तथा बगीचा कुटमा ग्राम सतगुरु कबीर समुदायिक भवन निर्माण के लिए दस दस लाख की राशि मांग प्रार्थना पत्र स्वीकृति करने की मांग की है वहीं जशपुर जिले में कबीर पंथी की संख्या लगभग 5000 में है जो की पत्थलगांव क्षेत्र के लाख लाखझार कबीर कुटिया में एकत्रित होकर सामाजिक, धर्मिक, सास्कृत कार्यक्रम कबीर जयंती, बसंत पंचमी, माघी पूरणिमा सामाजिक विवाह जैसे कार्यकर्म को खुले मैदान में टेंट लगाकर आयोजित करते है जो की विपरीत मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत: सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम के सफ ल संचालन के लिए पत्थलगांव और बगीचा में सतगुरु कबीर रूपी आशियाना समुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृति प्रदान करने के लिए निवेदन किया है जशपुर के समस्त कबीर पंथियों ने।