Home समाचार पिकअप वाहन से हो रही थी गौ वंश की तस्करी,पुलिस ने वाहन...

पिकअप वाहन से हो रही थी गौ वंश की तस्करी,पुलिस ने वाहन से जब्त किए 9 नग मवेशी

32
0

कोतबा:-जोहार छत्तीसगढ़। चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली में पुलिस एक पिकअप वाहन से करीब 9 नग मवेशी जब्त किए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गौ वंश कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना कर रही है। और गौ वंश को जब्त करते हुए ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया है ।वही पुलिस अन्य मुख्य फरार आरोपितो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

              मिली जानकारी के अनुसार कोतबा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि पिकअप में मवेशियों की तश्करी की जा रही है । जिनमे से एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में गाँव के बाहर जंगल के समीप खड़ा है। इस सूचना के बाद तत्काल ही मौके पर पुलिस गश्त करते हुए फरसटोली गांव के पास पहुंची। और वाहन की तलाशी ली तो वाहन में करीब 9 मवेशी भरे पाएं गए। जिन्हें बुरी तरह ठूस ठूस कर भरा गया था पुलिस ने मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर स्थानीय ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया है। कोतबा बजरंग दल व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ही मवेशी तश्करो को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। फरसटोली के जागरूक ग्रामीण व बजरंग दल के युवाओं ने मौके से भाग रहे तश्करो को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा व पूरी कार्यवाही में पुलिस का सहयोग किया जिससे गौतश्करो का पर्दाफाश हो सका है। वही वाहन चालक महफ़ूज आलम 32 व  जामिर खान 24 वर्ष दोनों निवासी टाँगरटोली थाना लोदाम के निवासियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने बताया कि वे रायगढ़ जिले के फरसापानी से मवेशियों को लोड कर झारखंड ले जा रहे थे। वाहन व जप्त की गई 5 बछिया व 4 गाए टंगरटोली के मालिक समसाद का होना बताया है चौकीप्रभारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here