Home समाचार तीन करोड़ की प्रधानमंत्री सड़क में ठेकेदार राहुल कंस्ट्रक्शन खेल रहा घटिया...

तीन करोड़ की प्रधानमंत्री सड़क में ठेकेदार राहुल कंस्ट्रक्शन खेल रहा घटिया निर्माण का खेल …विभागीय लेब टेस्ट में सामने आया घटिया निर्माण का सच…

56
0

कूड़ेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। खबर प्रकाशन के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का चलित लैब वेन के साथ ए.ई. एवं उपयंत्रियों कि एक टीम उक्त 3 करोड़ की लागत वाली सड़क हाटी – पुरूँगा सड़क का स्तरहीन निर्माण को लेकर हुई शिकायतों की जांच करने पहुँचा था। उक्त सड़क के निर्माण में जीएसबी कार्य की वास्तविक मापदंडों से परे हटकर स्तरहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी पुष्टि इस जांच टीम के परिक्षण के बाद सामने आ चुका है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इसे सुधारकर गुणवत्ता पूर्ण एवं मापदंडों के आधार से करवाने के निर्देश देने की बात कही है। धरमजयगढ़ में बन रहे 303.32 लाख रुपये लागत वाली धर्मजयगढ़ हाटी से पुरूँगा मार्ग अपने शुरुआती समय से ही गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था हाटी से पुरूँगा मार्ग निर्माण का कार्य मेसर्स राहुल कंट्रक्सन धमतरी को मिला है जिनके द्वारा शासन के सारे नियम और मापदंड को अनदेखा कर अपने मनमाने तरीके से कार्य को कराया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना कि ठेकेदार द्वारा हाल ही में जी.एस.बी का कार्य करवाया जा रहा था, जिसमें घटिया क्वालिटी के मुरूम का उपयोग किया जा रहा था। जिसका परसेंटेज निकालने पर कहीं 18% से 30% की कमी आयी थी। ग्रामीणों द्वारा कार्य को सुधार करने के लिए बोलने पर ट्रैक्टर से नागर चलाकर ऊपर में 10 एम.एम. का गिट्टी नाम मात्र के लिए छिड़काव कर दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने पर अधिकारीयो द्वारा जांच किया गया जिसमें स्तरहीन निर्माण सामने आया।

कामड़े एसडीओ(पी.एम.जी.एस. वाय) धरमजयगढ़ :- आज हमने जांच की है जी.एस.बी. के कार्य में ग्रेडिंग कम पाया गया है जिसे ठेकेदार को बोलकर मापदंडों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here