धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ मुख्यालय से प्रकाशित दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ समाचार पत्र ने देखते ही देखते अपने 12 वां वर्ष का शानदार सफर पूरा किया। शुरुआत में साप्ताहिक और उसके बाद दैनिक के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ निरन्तर जिम्मेदार, जागरूक और जानकार पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन कर रहा है। कोरोना संकट काल में जब समाचार पत्रों पर संकट के बादल मंडऱा रहे थे तब भी जोहार छत्तीसगढ़ अपनी यात्रा जारी रखते हुए, इस विषम दौर में भी पोर्टल तथा जोहार छत्तीसगढ़ यू ट्यूब सहित अनेक माध्यमों से पाठकों के साथ जुड़े रहने की हर सम्भव कोशिश करता रहा और आम लोगों तक हर खबर को पहुंचाते रहे। आज सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जोहार छत्तीसगढ़ सक्रिय है और लाखों पाठकों तक अपनी पहुंच बनाये हुए हैं।
लालजीत सिंह राठिया, विधायक धरमजयगढ़– जनहित के मुद्दों को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ हमेशा आवाज उठाती आई है। और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह आवाज उठाते हुए कामयाबी के शिखर तक पहुंचे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ।
रामचन्द्र शर्मा अध्यक्ष जिला प्रेस एसोसिएशन रायगढ़– एक छोटे कस्बे से लगातार 12 वर्ष तक दैनिक पेपर निकालना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं सबसे पहले जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन को बधाई देता हूं कि इन्होंंने कड़ी मेहनत कर गरीब, आमजनों के आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाया है। मैं आशा करता हूं कि इसी निरंतरता को बनाये रखें।
राजेंद्र चावड़ा, अधिवक्ता धरमजयगढ़– लगातार संघर्ष करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ अपने 12 वर्ष के सफर में सत्यता की खबर प्रकाशन करने से पीछे नहीं हटा, तमाम कोर्ट कचहरी के वावजूद अपनी सत्यता पर अडिग रहा, इससे इसकी लोकप्रियता अपने आप में एक अलग पहचान बनाती है। मंै जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक सहित उनकी इस मजबूत टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, और आशा करता हूं कि आगे भी जोहार छत्तीसगढ़ इसी तरह लोगों की आवाज बनता रहे।
- राजेश पांडेय मुनादी डॉट कॉम जशपुर– लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ ने जो कार्य किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। निर्भयता, निडरता और निष्पक्षता की मिशाल कायम की है जोहार छत्तीसगढ़ ने। जोहर छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को बधाई।
तरूण श्याम साहु, अध्यक्ष नगर पंचायत धरमजयगढ़– किसान, व्यापारी, मजदूर चाहे कोई भी आंदोलन हुआ हो, जोहार छत्तीसगढ़ अपनी सक्रियता से सबकी आवाज बना है। कोरोनाकाल में भी जोहार छत्तीसगढ़ ने सकारात्मक सोच का प्रमाण दिया है। मैं बधाई देती हूं पूरी टीम को औऱ आशा करती हूं कि जोहार छत्तीसगढ़ आगे भी इसी तरह विश्वसनीयता बनाय रखेंगे।- गोकुल नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष धरमजयगढ़ – जोहार छत्तीसगढ़ की टीम को सर्वप्रथम बधाई और सबसे बड़ी बात की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ इस मुकाम तक पहुंचा है। प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक का सफर करने पर मैं एक बार फिर से जोहार छत्तीसगढ़ के सम्पादक नारायण बाईन और उनकी पूरी टीम को दिल से शुभकामनाएं देता हूं।
- टीकाराम भाई पटेल, पार्षद एवं भाजपा नेता धरमजयगढ़– सबसे पहले में दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के 12 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर संपादक एवं पूरी टीम को बधाई देता हूं। विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ ने अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाया है, और एक निर्भीक निष्पक्ष समाचार पत्र के रूप में स्थापित हुआ है। जहां पेपर छापने का मशीन नहीं है वहां से निरंतर दैनिक अखबार का निकलना अपने आप में एक मिसाल है। इस दैनिक अखबार के माध्यम से कई बेसहारों को सहारा मिला है। कईयों को सही न्याय मिला है। वैश्विक महामारी में भी इस अखबार ने अपना फर्ज पूरा किया है। 13 वर्ष में प्रवेश पर मैं पुन: बधाई देते हुए आशा करता हूं कि लोगों की आवाज बन कर यह अखबार पूरे प्रदेश सहित और अन्य प्रांतों में भी निरंतर चलता रहे।
- महेश चैनानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धरमजयगढ़– धरमजयगढ़ जैसी छोटी सी जगह से नियमित अखबार निकालना और लगातार 12 वर्षों तक आशा निराशा के बीच लोगों तक खबर पहुंचाना बहुत ही साहस का काम है। मंै जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि आने वाले समय में भी लोगों के बीच अपना कर्तव्य निभाते रहे।
- प्रो. डी. एस.मालिया, वानिकी विद एवं पुरातत्त्ववेत्ता धरमजयगढ़– जोहार छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के स्थापना के 13 वें वर्ष में प्रवेश की हार्दिक शुभकामनाएं। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में क्षेत्रीय समस्याओं और जनता से जुड़े सवालों को अपने समाचार पत्र के माध्यम से शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने में इस समाचार पत्र की अहम भूमिका रही है।
- आनंद अग्रवाल संचालक जयेश मेडिकल धरमजयगढ़– अंचल के एकमात्र दबंग विश्वसनीय एवं सबसे तेज समाचार लोगों तक पहुंचाने वाला जोहार छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर मैं अपनी तरफ से इन्हें ढ़ेर सारी बधाई देता हूं एवं ईश्वर से कामना करता हूं की आप एवं पूरा जोहार छत्तीसगढ़ परिवार निरतंर प्रगतिशील रहे। विगत बारह वर्षों के लम्बे अंतराल में इन्होंने कई सम एवं विषम परिस्थितियों का सामना किया मेरा सौभाग्य था जो मुझे भी कुछ समय इस परिवार का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ इतने बड़े परिवार को सम्हाल कर इस मुकाम तक लेकर आना एवं पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सम्पादक नारायण बाईंन ने जितना अथक प्रयास किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा करें वह कम होगी।
युसुफ छाया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़– धरमजयगढ़ आदिवासी बाहुल्य अंचल से प्रकाशित होने वाले निर्भिक एवं निष्पक्ष समाचार पत्र जोहार छत्तीसगढ़ के सफलता पूर्वक 12 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित करता हूं। जोहार छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक नारायण बाईन धरमजयगढ़ सहित जिले के ज्वलंत समस्या को लेकर बेबाकी से अपने समाचार पत्र पर समाचारों को स्थान देते हुए आम जनता की आवाज को मुखर करने का प्रयास किया है। अत्यंत ही सराहनीय है वर्तमान परिवेश में अनेक चुनौती का सामना करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो यही मेरी शुभकामना है। जोहार छत्तीसगढ़ परिवार को बहुत बहुत बधाई
टारजन भारती उपाध्यक्ष नगर पंचायत धरमजयगढ़– दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन एवं उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर सफलता पूर्वक अखबार को 13 वें तक पहुंचा दिए हैं। जिसके लिए सभी को शुभकामनाएं जोहार छत्तीसगढ़ निष्पक्ष होकर जनता की आवाज बन गई है। हर छोटी बड़ी समसायिक घटनाओं को आम पाठकों तक पहुंचाया है।