Home समाचार लैलूंगा में ई-मेगा कैम्प का आयोजन

लैलूंगा में ई-मेगा कैम्प का आयोजन

37
0
जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
जनपद कार्यालय में ई मेगा कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों व कुपोषित बच्चों सहित किसानों को समाग्री वितरण की गई जिसमें वीडियो कॉन्सफ्रे न्स के माध्यम से जानकारी दी गई। जिसमें समाज कल्याण द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि 20,000 रुपये स्वीकृत समाज कल्याण पेंशन योजना 232400 रुपये सहायक उपकरण एमआर किट एवं छड़ी किसानों को कृषि विभाग द्वारा रा.खा.सुमि सरसो मिनी किट व डीएमएफ से स्पेयर टैंक एवं न्याय मद योजना से पैडी विडर व उद्यान विभाग द्वारा सामुदायिक फेसिंग योजना से सीमेंट पोल एवं फेसिंग के स्वीकृत राशि 767814 रूपयेे एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत 3400 स्वीकृति व राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र वितरण किया गया योजना का लाभ मिले इसी उद्देश्य से यहां आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here