जोहार छत्तीसगढ़-कवर्धा।
मंत्रालय महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार, चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए Óओपन हॉउसÓ कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 28 अक्टूबर 2020 को नगर पंचायत पिपरिया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शत्रोहन साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत पिपरिया द्वारा बच्चों के अधिकारों को बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर को याद रखें। जब भी जरूरत पड़े और मुसीबत हो तो तुरंत फोन करें। उन्होंने चाईल्ड लाईन टीम को निरंतर बच्चों के लिए कार्य करने शुभकामनाएं दी। ओपन हॉउस कार्यक्रम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी एकीकृत बाल संरक्षण इकाई महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एंव किशोर न्याय बालकों की देखभाल एंव संरक्षणद्ध अधिनियम 2015 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मानकुमारी राज प्रधान आरक्षक महिला सेल के द्वारा बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों और घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चित्रारेखा राडेकर काउंसलर चाईल्ड लाईन ने बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी दिए। कार्यक्रम में टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण एंव बचाव की जानकारी दी गई। शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए मास्क, हैंडवॉश, सैनिटाइजर एंव सामाजिक और शारिरिक दूरी बरकरार रखा गया। ओपन हॉउस के दौरान बच्चों को एकल गतिविधियों जिसमें गीत, रंगोली, चित्रकला में शामिल किया गया। कार्यक्रम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मानकुमारी राज प्रधान आरक्षक महिला सेल, मधु सोनी आरक्षक, राजेश्वरी निर्मलकर,अमिता झारिया, नम्रता नामदेव,पार्वती साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कदम आहिरे मितानिन, संदीप पनागर आरक्षक थाना पिपरिया, नगर पंचायत पिपरिया के पदाधिकारियों, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश निर्मलकर टीम मेम्बर चाईल्ड लाईन टीम के साथ बच्चों एंव महिलाओं की उपस्थिति रही।