Home समाचार सरपंच सचिव बिना काम कराये निकाल लिए 14 वॉ वित्त का 10...

सरपंच सचिव बिना काम कराये निकाल लिए 14 वॉ वित्त का 10 लाख रूपये … उप सरपंच आहरण की शिकायत करने पर सरपंच-सचिव ने थाने की फर्जी शिकायत

38
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जमरगी डी के सरपंच-सचिव द्वारा 14 वॉ वित का 10 लाख रूपये का फर्जी बिल के माध्यम से आहरण कर भ्रष्टाचार करने का आरोप पंचायत के उप सरपंच ने सचिव पर लगते हुए जांचकर सचिव पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। सचिव बिना कार्य कराये एवं बिना पंचों के सहमति से 14 वॉ वित की राशि गोलमाल किया है। पंचायत में इस मद से कोई भी कार्य नहीं किया गया है लेकिन सरपंच-सचिव द्वारा इस मद की पूरी राशि का बंदरबांट कर दिया गया है। सरपंच सचिव व्यक्ति विशेष के नाम पर लाखों का भूगतान किया गया। जबकि पंचायत के कार्यों को ठेका प्रथा से नहीं किया जाता है। लेकिन सचिव मुरलीधर गुप्ता द्वारा सत्र 2018-19 में पीडीएस भवन निर्माण कार्य को ठेका में दे दिया और ठेकेदार पीडीएस भवन को पूरा भी नहीं किया लेकिन सचिव द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए मूल्याकन राशि से अधिक 2 लाख रूपये ठेकेदार को दे दिया। ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि को गोलमाल कर भ्रष्टाचार करने वाले सचिव के खिलाफ उपसरपंच ने मोर्चा खोलते हुए बताये कि जमरगी डी पंचायत में इस मद से कोई भी कार्य नहीं किया गया है और सरपंच-सचिव द्वारा व्यक्ति विशेष के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान किया गया। जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ एवं नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से किया गया है। शिकायत की जांच करने जब अधिकारी पंचायत गये तो सरपंच-सचिव ने पंचों को झूठ बोलकर धरमजयगढ़ ले आये कि जनपद ऑफिस में बैठक है लेकिन सभी पंचों को धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार में बैठकर उप सरपंच के खिलाफ फर्जी शिकायत लिखकर उसमें सभी का हस्ताक्षर करवाकर धरमजयगढ़ पुलिस थाना में दिया गया सचिव द्वारा। सचिव मुरलीधर गुप्ता द्वारा ऐसे फर्म के नाम पर राशि भुगतान किया जिस नाम का धरमजयगढ़ में कोई दुकान है ही नहीं। लेकिन सचिव द्वारा हजारों लाखों का भुगतान कर दिया गया। जमरगी डी के एक व्यक्ति को सचिव द्वारा 3 लाख रूपये का भुगतान किया गया। उपसरपंच ने बताया कि नोहर पटेल द्वारा इस मद से कोई भी काम नहीं किया लेकिन सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि को बंदरबांट करने के उदेश्य से 3 लाख रूपये भुगतान कर दिया। यदि जमरगी डी पंचायत में किये गये निर्माण कार्य की सही तरीके जांच किया जाये तो लाखों का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here