जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना वायरस को लेकर धरमजयगढ़ पुलिस एक बार फि र सख्त हो गई है। और इसी कड़ी में रविवार की शाम को नगर के गांधी चौक में पुलिस की सख्ती देखी गई। वहीं नगर के पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया। बता दे कि लॉकडाउन खुलने के बाद नगर में भीड़-भाड़ की संख्या के साथ कोरोना के मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में धरमजयगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क के घुमते नजर आते हैं तो कई ऐसे लोग भी देखे जाते है जो पुलिस को देखते ही अपनी जेब से मास्क निकाल कर अपने आप को कोरोना के प्रति जागरूक साबित करने में लगे है कुल मिलाकर ये कहा जाय कि जहां एक तरफ प्रशासन की गाइडलाइन को धत्ता साबित करने का प्रचार कर है तो दूसरी तरफ स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों की जान के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। और ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने आज धरमजयगढ़ पुलिस एक बार फि र से मास्क को लेकर अपनी मुहीम तेज करती देखी गई तथा प्रत्येक आवागमन करने वाले लोगों को मास्क की जरूरत समझाते हुए कार्यवाही करने में जुट गई हैं। साथ ही बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाहीकर रही है।