जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर।
जशपुर जिले के पंडरसीलि ग्राम के पहाड़ी कोरवा परिवार की गर्भवती युवती की लाश पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी सांसद गोमती साय आज दोपहर 2 बजे काफि ले के साथ सन्ना थाना इलाके के पंडरसिल्ली गांव पहुंची। जहां 31 अगस्त को युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकती मिली थी । मृतिका युवती के माता-पिता के साथ करीब एक घण्टे तक सांसद ने अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में बात की। माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही युवक सुशील मिंज बरगलाकर बीते 3 साल से प्रेम सम्बन्ध था। इसका पता जब वह गर्भवती हो गई तब चला। इसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक हुई जिसमें 7 माह की गर्भवती बेटी को सुशील ने यह कहकर अपनाने से मना किया कि गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है। प्रेमी के मुकरने से आहत पीडि़ता इसके बाद पुलिस से शिकायत करने जा रही थी। इसकी भनक मिलते ही आरोपी पक्ष के लोग लड़की को अपनाने की बात कहते हुए घर ले गए । दो दिन बाद उसकी लाश पेड़ पर फं दे में झूलते हुए मिली थी। इस मामले को लेकर गोमती साय ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। गोमती साय ने आरोपी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हाथरस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी न्याय मांगने गए थे तो यहां भी आएं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार की करतूतों का हिसाब लें। उनके आने जाने का खर्च मैं दूंगी। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाली विलुप्तप्राय जनजाति की बेटी की हत्या की गई है जिसपर एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि परिस्थितियां कह रही हैं कि हत्या में और भी लोग हैं जिनपर हत्या का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णकुमार राय ने इशारे में बताया कि इस घटना से हिन्दू समाज में गहरी नाराजगी है। जल्द न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन होगा।