Home समाचार दुष्कर्म पीडि़त कोरवा युवती की मौत के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

दुष्कर्म पीडि़त कोरवा युवती की मौत के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव डहरिया का पुतला फ ूंका

98
0


जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर।
जशपुर में दुष्कर्म पीडि़ता कोरवा युवती की संदिग्ध मौत के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। मंत्री शिव डहरिया द्वारा सरगुजा के बलरामपुर में हुए किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दिए गए बयान और जशपुर में दुष्कर्म पीडि़ता की संदिग्ध मौत के मामले को आत्महत्या करार दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में मंत्री शिव डहरिया का पुतला फ ूंक कर मंत्री शिव डहरिया से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जशपुर के पंडरसीली में दुष्कर्म पीडि़ता कोरवा युवती की संदिग्ध मौत को आत्महत्या करार दिए जाने और मंत्री शिव डहरिया के द्वारा बलात्कार के मामले को छोटा सा मामला बताकर की गई टिप्पणी पर विरोध जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। मंत्री शिव डहरिया का पुतला फूं क कर बयान का कड़ा विरोध करते हुए। इस्तीफे की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अब तक जशपुर में दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद उनके परिवार की सुध नहीं ली है। भाजपा नेताओं का कहना है की जशपुर में दुष्कर्म पीडि़ता कोरवा युवती की मौत के मामले में जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here