लैलूंगा -जोहार छत्तीसगढ़। विधायक चक्रधर सिंह द्वारा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोर्रोबीजा में रविवार को समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में गौठान निर्माण का भूमि पूजन किया गया, विधायक ने ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र सिदार जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, जिला पंचायत के महिला बाल विकास विभाग के सभापति यशोमती सिदार सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर नारियल चढ़ाकर नवनिर्मित गोठान निर्माण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक चक्रधर सिदार ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसान हितैषी सरकार है तथा जितनी भी शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं हैं जिनमें किसानों को प्राथमिकता देते हुए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान हितेषी योजना को प्राथमिकता दी गई है, गौठान निर्माण से ग्राम पंचायत में पशुपालकों को रोजगार के सूअवसर प्रदाय होंगे साथ ही अन्य प्रकार के लाभ होंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अनुज पटेल जनपद सीईओ भजन साय, कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश डगला, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शौकी प्रधान, जितेंद्र ठाकुर, बीड़ीसी रायमति चौहान, एल्डरमैन वीरेंद्र शाह, पार्षद कृष्णा जयसवाल, पार्षद बाबूलाल बंजारे, पार्षद आदित्य बाजपाई, पार्षद राजकुमार भगत, पार्षद मोहन भगत, हृदय राम दाऊ, कन्हई पटेल, भोपदेव पटेल, राकेश बेहरा, सतीश शुक्ला, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक प्रमोद प्रधान, विनय जयसवाल, रामपाल बेहरा, गुलाब नायक, रुपेश पटेल, सतीश शुक्ला, सुनील कुमार, बूटू पटेल, गुनो महाराज, आलोक गोयल, सचिव रमेश पटेल, देव सिदार, मदन सिदार, सुमनसाय, सावबाबू, ग्राम पंचायत के विश्वकर्मा समिति के युवा साथी एवं ग्राम पंचायत उप सरपंच पंच, गोठान समिति के अध्यक्ष आदि के साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे।