Home समाचार जिसे डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित वह अंतिम संस्कार के लिए...

जिसे डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित वह अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय हो गई जिंदा घरवाले खुशी से झूम उठे लेकिन अचानक हुई बेहोश फि र पसर गया मातम

31
0

शमरोज खान

सूरजपुर-जोहार छत्तीसगढ़।
दाह संस्कार के लिए पूरी तैयारी करने के बाद, अचानक अर्थी पर लेटी मृत लड़की कथित रूप से जिंदा हो गई। आंख खोलते ही उसने घर वालों से दूध मांगकर पिया और फि र बेहोश हो गई। घरवालों के कहना है कि लड़की पूरे होशो.हवाश में है, लेकिन बोल नहीं पा रही है। लड़की को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के चिकित्सकों ने रात में मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद सुबह 9 बजे मुक्तांजली वाहन उसे लेकर उसके गांव पहुंची, लड़की को जैसे ही दाह संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई, उसी दौरान यह अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसको सुनते ही आसपास क्षेत्र से लोग लड़की को देखने उसके घरों में उमड़ पड़े है। मामले को सुन प्रतापपुर बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ तत्काल उसके घर पहुंचे, उन्होनें बताया कि लड़की का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है, वह मृत है। इधर दूसरी ओर परिजन के साथ साथ गांव के लोग बार.बार कह रहे है कि लड़की उनके सामने उठ बैठी थी और दूध मांगकर पी थी। फि लहाल घटना को लेकर क्षेत्र में कौतूहल का वातावरण बना हुआ है।
मृत लड़की की जांच करते डॉक्टर
यह अजीबोगरीब मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम सेमई आमाडांड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार चंदौरा थाना अंतर्गत इस ग्राम के किशुन लोहार की 15 वर्षीय लड़की अनिता कुछ दिनों से बीमार थी। उसे बुखार के साथ उल्टियां हो रही थी। उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसके परिजन पहले उसे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये थे। स्थिति देखकर यहां पर चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। इसपर 28 सितंबर को उसके परिजन उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे आईसीयू में भी रखा गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर ईलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 3 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किये जाने के उपरांत तमाम औपचारिकता के बाद सुबह 9 बजे किशुन लोहार अपनी बेटी का शव मुक्तांजली वाहन से लेकर अपने गांव पहुंचे। इस दौरान परिजन ने उसके दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी। थोड़ी देर बाद ही मृत अनिता लोहार को जैसे परिजन शमशान घाट ले जाने के लिए तैयार हुए। उसी दौरान कथित रूप से लड़की अर्थी से उठ गई और बैठ गई। अचानक लड़की को इस तरह उठता देख एक बार तो सभी परिजन डर गए। लेकिन उसने जैसे ही उसने पीने के लिए दूध मांगाए पूरे घर में मातम का माहौल खुशी में बदल गया और परिजन तुरंत उसको दूध पिलायेए इसके तुरंत बाद लड़की फि र बेहोश हो गई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की पूरे होशो-हवास में है और देख-सुन रही है। लेकिन कुछ बोल नहीं पा रही है। इस घटना कि जानकारी जैसे ही आसपास क्षेत्र में फैलनी शुरू हुईए लोगो का हुजूम घर के पास उमड़ पड़ा है। कई लोग इसे दैवीय तो कई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
इधर मामले को सुनकर प्रतापपुर बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ मौके पर पहुच गए है। चर्चा में उन्होंने बताया की मैं अभी मृत लड़की के घर पर ही हूं। हमलोगों ने उसका पूरा परीक्षण कर लिया है लड़की की मौत हो चुकी है। इसको लेकर उनके परिजन को बता भी दिया गया है। इससे पहले क्या हुआ है इसकी जानकारी मुझे नहीं हैए फिलहाल परिजन को पूरी तरह से परीक्षण कर वर्तमान स्थिति की जानकारी दे दी गई है। इधर मामले को सुन कर हर कोई हैरान है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अमला परिजन व ग्रामीणों को लड़की को मृत घोषित कर घटनास्थल से रवाना हो गया हैए लेकिन परिजन लड़की को मृत मानने को लेकर सहमत नहीं है और अब उसके झांड.फ ूंक की तैयारी शुरू कर दिए है। इस दौरान लोगों द्वारा इसको लेकर तरह.तरह के कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here