धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्र में एक साप्ताह का लॉक डाउन किया गया था, आज आनलॅक का पहला दिन ही दुकानदारों ने रायगढ़ कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा दी। रायगढ़ कलेक्टर ने सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी है। कलेक्टर ने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की छुट दिया गया है, वहीं सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दवाई दुकान खोलने की अनुमति दी गई वहीं अनुमति प्राप्त दुकान को 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने की अनुमति मिला है। लेकिन धरमजयगढ़ में सुबह 7 बजे से ही कई दुकान को खोल दिया गया। लेकिन स्थानीय प्रशासन इन दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण इनके हौसला बुलंद हो रहा है। सब्जी दुकानदारों को कलेक्टर ने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने को आदेश दिये हंै लेकिन धरमजयगढ़ में सब्जी दुकानदारों ने इस आदेश को भी नहीं माने और समय से अधिक समय तक सब्जी दुकान खोलकर रखे हैं। मटन मार्केट को सुबह 6 बजे ही खोल दिया गया है दुकानदारों ने मटन बिक्रेताओं ने भी कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान खोल रखे हैं। कलेक्टर के आदेश में साफ लिखा हुआ है कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के ग्राहक को सामान नहीं बेचेंगे लेकिन धरमजयगढ़ में ये नियम का भी दुकानदारों ने धज्जियां उड़ा रही है, क्योंकि धरमजयगढ़ के अधिकत्तर दुकानदार बिना मास्क एवं बिना सोशल डिसटेंस के दुकानदारी कर रहे है।