जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों से पार होकर करोड़ों तक पहुंचने वाला है। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी लाख के करीब संख्या पहुंचने वाली है। शुरुआती दिनों में तो पूर्ण लॉकडाउन किया गया था।लेकिन जब से लॉक डाउन में ढील दी गई है। संक्रमण फैलने की गति बहुत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन ने अनलॉक में स्कूलों को नही खोला है लेकिन पढ़ई तुँहर पारा के तहत मोहल्ले में जाकर शिक्षकों द्वारा छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।वहीं सुविधा अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई भी की जा रही है। कोरोना संक्रमण को दृष्टि गत रखते हुए कई संगठन व अभिभावकों ने मोहल्ला क्लास का विरोध किया था।मोहल्ला क्लास से संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर की जा रही थी। और आज वह सच्चाई में परिवर्तित हो गया है। विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम तराईमार में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। शिक्षिका का दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। आज जब सभी छात्राओं का कोरोना जांच की गई तो एक छात्रा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।