जोहार छत्तीसगढ़ -लैलूंगा।
हर वर्ष अग्रवाल समाज द्वारा कुलगुरु श्री-श्री 1008 अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती थी जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता। जयंती के दिन अग्र भोज तथा रैली का आयोजन किया जाता था परंतु इस वर्ष कोरोना काल के वजह से यह उत्सव नहीं मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में कल दिन रविवार को अग्रवाल समाज के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी ने यह सुझाव दिया की जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या व शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की वजह से इस वर्ष जयंती में कार्यक्रमों का आयोजन न हो। ज्ञात है कि रायगढ़ जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या की वजह से शासन द्वारा अभी किसी भी तरह की धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नटवर निंगनिया ने बताया कि इस वर्ष अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नही होगा। जयंती के दिन सभी अग्र बंधु अपने घर में ही रहकर पूजा करेंगे व शाम को घर के बाहर दिप जलाकर जयंती मनाएंगे ए एवं समाज के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए लच्छीराम गोपीराम धर्मशाला में पूजा पाठ की जाएगी। उक्त जानकारी प्रेस में कनिष्क मित्तल ने दी।