Home समाचार सरकारी चना बेचने गया पीडीएस संचालक को ग्रामीणों ने पकड़ा,एसडीएम से किये...

सरकारी चना बेचने गया पीडीएस संचालक को ग्रामीणों ने पकड़ा,एसडीएम से किये शिकायत

65
0


जोहर छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
जनपद पंचायत पत्थलगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालीडीह के राशन विक्रेता निलकुमार उर्फ बबलू चौहान को सरकारी चना बेचते ग्रामीणों ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि पीडीएस संचालक छ: बोरी सरकारी चना बेचने एक दुकानदार के पास ले गया था। जिसे घात लगाकर ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों के पूछने पर बबलू द्वारा बात को गोलमोल घुमाया गया। ग्राम के सरपंच उपसरपंच द्वारा भी बबलू से पूछताछ किया गया। जिसके बाद उक्त घटना को ग्राम पटेल व पूर्व सरपंच पूरन सिंह, पितांबर यादव कृति भूषण, विमल, महेश लकड़ा तथा अन्य कई ग्रामीणों ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव को लिखित सूचना दी। सूचना पाते ही एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फू ड इंस्पेक्टर को जांच करने को कहा। जिस पर पीडीएस संचालक के निवास तथा पीडीएस दुकान में दबिश दी गई। जिसमें उसने दो दीवान एक बड़ा संदूक को जांच कराने से मना कर दिया। विदित हो की इस विक्रेता के ऊपर करोना काल में भी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की लिखित सूचना दी गई है। जिसकी जांच अभी तक नहीं हुई है। शासन के सुस्त रवैया से शायद भ्रष्टाचार और बढ़ते जा रहा है। जिसका मार गरीब हितग्राहियों को पड़ रहा है। अब देखना है कि शासन-प्रशासन इस विषय में क्या कार्यवाही करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here