जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु शासन समय समय पर दिशा निर्देश जारी कर रही है।जिस तरह आम जनता के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं और उल्लंघन करने पर जुर्माना का प्रावधान रखा गया है।वहीं कई शासकीय विभागों को भी अनेक जिम्मेदारी दी गई है।जिसमें कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्र के कुछ दूरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।जहाँ किसी भी प्रकार के आवाजाही व संचालन बन्द कर दी जाती है।वहीं उस सीमा क्षेत्र के लोंगों को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होती है।लेकिन अब धरमजयगढ़ में ऐसा नहीं हो रहा है।कुछ सप्ताह पहले कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्र के कुछ दूरी को बांस बल्ली से घेरकर सील कर दिया जाता था।जिससे उस सीमा में किसी तरह की आवजाही न हो।लेकिन अब तो ऐसा कुछ भी नही हो रहा है क्योंकि फारेस्ट कालोनी धरमजयगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील नही किया गया है।वही धरमजयगढ़ के हृदय स्थल बस स्टैंड से भी एक व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उस क्षेत्र को किसी तरह से सील नही किया गया है।जहां कई तरह के दुकान संचालित किए जा रहे हैं।जिससे साफ नजर आता है कि प्रसाशन भी अब सुस्त हो गया है।या यूं कहें कि शासन के निर्देश का इन पर कोई असर नहीं है।अब जनता को और सुरक्षित रहने की जरूरत हो गई है।