Home Uncategorized मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे चनेशराम राठिया का निधन

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे चनेशराम राठिया का निधन

79
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया का कल रात्रि निधन हो गया। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र का कई बार नेतृत्व कर चुके आदिवासी नेता राठिया ने इलाज के दौरान रायगढ़ में अंतिम सांस ली। वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया के पिता चनेशराम राठिया अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे। वहीं विभाजन के बाद जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तब भी राठिया मंत्री बनाए गए थे।चनेशराम की पहचान कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में थी। वे लम्बे अर्से तक विधायक व मंत्री रहे। शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनकी अच्छी पकड़ थी क्योंकि अकसर गांवों में जाकर रुक जाते और लोंगों की समस्या सुनते थे। राठिया विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिन्हें इलाज हेतु रायगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उन्होंने ने अंतिम सांस ली। जिसकी खबर मिलते ही कांग्रेस परिवार सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। राठिया का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम वृंदावन बोकरामुडा में किया गया।जिन्हें लोंगो ने नम आंखों से बिदाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here