Home समाचार छाल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब व डीजल...

छाल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब व डीजल का कारोबार, शाम ढाबों में लगता है जमघट

42
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना काल में सभी तरह के व्यवसाय में मंदी आई है। लेकिन अवैध शराब व डीजल का कारोबार खुलेआम चल रहा है। छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटी से एडु तक रोड़ किनारे कई ढाबों में अवैध डीजल, मिट्टी तेल,देशी विदेशी व महुआ शराब बिकता है। वहीं छाल से घरघोड़ा मार्ग के ढाबों में भी शाम को मदिराप्रेमी छककर जाम झलकाते हैं।छाल थाना के कुछ ही दूरी पर इस तरह की सुविधा मिलने से लोंगों में चर्चा है कि ढाबा संचालकों का कहीं न कहीं सेटिंग होगा। ढाबों पर अवैध शराब बिकने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है। कई जगहों में तो राजस्व या वन भूमि में कब्जा कर बिना गाईड लाइन के ढाबा संचालित हो रहा है। छाल पुलिस आते जाते इसे देखती है लेकिन कार्यवाही क्यों नहीं करती। जिले में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अच्छा काम कर रही है। लेकिन छाल क्षेत्र में पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here