कोरिया-जोहार छत्तीसगढ़। मनेंद्रगढ़ के लगभग सभी वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब शुरू हो गया है। शुरुआत में तो लोगों ने सुरक्षा उपायों का खूब पालन किया लेकिन अब धीरे धीरे लोग इस बीमारी के प्रति लापरवाह हो गये है। यही कारण है कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज की स्थिति में कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है। होम आइसोलेशन करने की वजह से कोरोना के मरीज घर में ना रह कर आस-पड़ोस तथा बाजार में भी खुलेआम देखे जा रहे हैं। जिससे मरीजों की संख्या आने वाले समय बढ़ जायेगी और स्थिति विस्फोटक हो सकती है। इस विषम परिस्थिति को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मनेन्द्रगढ़ के मुख्य बाजार को सेनिटाइज कराने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि अब प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोग आवश्यक सुरक्षा उपाय का उपयोग नही कर रहे जिसके कारण अब शहर के मुख्य बाजार को सेनिटाइज कराना आवश्यक हो गया है।