Home समाचार चिरमिरी चित्ताझोर पहुंचा सात हाथियों का दल

चिरमिरी चित्ताझोर पहुंचा सात हाथियों का दल

61
0


जोहार छत्तीसगढ़-चिरिमिरी।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल और चिरमिरी मंडल के बीच में हाथियों का समूह कर रहा वितरण जिसमें जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 हाथियों का दल अलग-अलग जगह पर विचरण कर रहा है जिसमें कल रात तक हाथियों का दल भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था वहीं आज जानकारी मिल रहा है कि हाथियों का दल दो समूह में बट गया है जिसमें चित्ताझोर चिरमिरी वन मंडल के पहाड़ में विचरण कर रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से सात हाथियों का यह दल पसौरी से चिरई पानी भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था जिसमें यह दल दो समुहो में बट कर चित्ताझोर के पहाड़ों में विचरण कर रहा है। जिसमें वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करते हुए जंगल में ना जाने की सलाह दी जा रही है वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है। अखिलेश मिश्रा रेंजर चिरमिरी वन परीक्षेत्र कल रात तक हाथियों का दल भाटा बारी के जंगल में डेरा जमाया रहा जानकारी मिल रही है कि यह दल समूह में बट कर चित्ताझोर के पहाड़ वाले क्षेत्र में विचरण कर रहा है लोगों को जागरुक और समझाईश लगातार दिया जा रहा है वहीं हाथी के समूह पर लगातार नजर रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here