जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
जिला साहू संघ रायगढ़ के निर्देशानुसार आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का घर जाकर सम्मान करना था। जिसके तहत तहसील साहू संघ धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान किया। 05 सितम्बर को सुबह 9 बजे तहसील पदाधिकारी ग्राम शाहपुर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक भरतराम साव के निवास पहुंचे। जहां सर्वप्रथम सभी ने भक्त माता कर्मा के जयकारा किया। तत्पश्चात पदाधिकारियों ने श्रीफ ल, शाल एवं कलम देकर सेवानिवृत्त शिक्षक साव को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भरतलाल साहू ने सेवानिवृत्त शिक्षक से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि समाज को आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहा जिसके लिए हम आभारी हैं। एवं आगे भी आपकी मार्गदर्शन एवं सहयोग की जरूरत है। बड़ी गर्व की बात है कि हमारे तहसील में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वजातीय शिक्षक हैं। जो हमारे लिए एवं बच्चों के लिए प्रेरणादायी है। साहू समाज द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर सम्मान किए जाने पर शिक्षक भरतराम साव ने जिला एवं तहसील के समस्त स्वजातीय बन्धुओं का आभार प्रकट किए। इस अवसर पर गोविंद साव, पील लाल साहू, शिक्षक नीलाम्बर साव, परमानन्द साहू,शिक्षक रामचरण साहू, सूरतराम साहू, श्याम साहू, पूनमचंद साव, देवेन्द्र साव उपस्थित रहे।