जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
जिला के केल्हरी बॉर्डर क्षेत्र जो मध्य प्रदेश से लगा हुआ ग्राम गोलाटीटोला जो छत्तीसगढ़ में है, और शुईडांड़ जो मध्य प्रदेश में है। के बीच नदी के ऊपर हुई घटना,पाव जाति के व्यक्ति की हुई मौत। आपको बता दें की शुईडांड़ के चार लड़के जंगल पर किसी काम से गए हुए थे रात के तकरीबन 10 बजे के आसपास। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि हाथियों का झुंड हमारे जंगल पर आ चुका है या हमारे आस पास है। तभी अचानक इन लोगों ने हाथियों के आता देख चारों वहां से भागे मगर एक व्यक्ति हाथी की चपेट में आ गया, जहां पर हाथी के कुचलने से उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से भागे हुए 2 लोगों ने आकर गांव के पास के बने घर में तकरीबन 12 बजे लोगों को बताया। गांव के 15 से 20 लोगों ने इक_ा होकर घटनास्थल पर पहुंचा व्यक्ति की शिनाख्त की गई। बीते तीन चार दिनों से हाथियों की आमद जिले के बॉडर में हुई है और डेरा जमाए हुए है । फ सलो को भी लगातार नुकसान पहुचाया जा रहा है। वन विभाग हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है। लोगों को हिदायत दी जा रही है। की जंगल का रुख न करे हाथियों के दल से दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है।