जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
आपको बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार भैसवार मार्ग में रजौली ढाबा से चकड़ तिराहा तक रोड साइड के वन भूमि में अतिक्रमण ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। जो कोरिया वन मंडल के देवगढ़ और सोनहत रेंज अंतर्गत आता है। इस अतिक्रमण की चर्चा सोनहत में गरमा गरम चल रही थी। शोसल मीडिया और न्यूज में वन विभाग की लापरवाही की आलोचना कई तरिके से हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को वन विभाग की पूरी टिम सोनहत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तथा वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाया गया। यह अतिक्रमण नव पदस्थ रेंजर को चुनौती दे रही थी। यह वन विभाग की तत्काल मे बड़ी कार्रवाई हैं।
रेंजर सोहनलाल मरावी
देवगढ़ रेज के नव पदस्थ रेजर सोहनलाल मारावी ने लोगों को समझाइश दी है कि वन संपदा राष्ट्रीय धरोहर है, इसे क्षति ना पहुंचाएं यह सभी की जिम्मेदारी है। एवं देवगढ़ रेंजर ने लोगों को चेतावनी भी दिया कि आगे से ऐसे मामले सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।