Home समाचार सड़कों की हालत जानने निकली कलेक्टर किरण कौशल … दर्री के ख़राब...

सड़कों की हालत जानने निकली कलेक्टर किरण कौशल … दर्री के ख़राब सड़क को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों पर जताई नाराज़गी… जल भराव को लेकर निगम अधिकारियों पर भी भड़की कलेक्टर… शाम तक दुरुस्त न करने पर निलम्बन की दी चेतावनी

63
0

कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़।

कलेक्टर किरण कौशल आज एसपी अभिषेक मीणा के साथ जिले की खराब सड़कों का गहन मुआयना किया। दोनो अधिकारियों ने ध्यानचंद चैक से लेकर दर्री होते हुए कटघोरा से पाली तक खराब सड़क पर जगह-जगह रूककर सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और नगरीय निकायों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। खराब सड़को की मरम्मत कराने में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर कौशल ने लोक निर्माण विभाग और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के प्रति सार्वजनिक रूप से गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर खराब सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर और सड़क पर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था कर सूचित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि तीन दिवस के भीतर सड़क की मरम्मत कर वाहन चलने योग्य नहीं बनी तो संबंधित अधिकारियों के काम में लापरवाही बरतने की सूचना देते हुए विरूद्ध नकारात्मक टीप के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि सड़क मरम्मत के काम में लापरवाही के कारण किसी भी सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और काम करने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़को के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सूर्यकिरण, तहसीलदार रोहित सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रहमान सहित एनएच पीडब्लयूडी और नगर पंचायत छुरीकला, नगर पालिका परिषद कटघोरा तथा नगर पंचायत पाली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दर्री-जमनीपाली रोड पर पुरानी भट्टी के पास पानी भरने के कारण खराब हुई सड़क की कोई मरम्मत नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होने मौके पर एनटीपीसी के अधिकारियों को बुलाकर खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए सभी जरूरी सहयोग तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि यह सड़क एनटीपीसी के फ्लाईएश से भरे वाहनों के कारण खराब हुई है और यदि एनटीपीसी ने इस सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल सहयोग नहीं किया तो जिला प्रशासन इस सड़क पर फ्लाईएश के भारी वाहनों का परिवहन बंद करने पर भी विचार करेगा। कलेक्टर ने छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र की ढाई किलोमीटर खराब सड़क की मरम्मत का काम नहीं शुरू होने पर भी अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उन्होने एसडीओ रहमान और नगर पंचायत के सीएमओ को अगले तीन दिनों में सड़क मरम्मत कर वाहन चलने योग्य नहीं बनाए जाने पर निलंबित करने की भी चेतावनी दी। कौशल ने कटघोरा-ढेलवाडीह बाईपास मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो दिनों से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। आज भी पुल की मरम्मत का काम शुरू नहीं होने पर कलेक्टर ने सब-इंजीनियर के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और कल से किसी भी परिस्थिति में पुल मरम्मत का काम कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कटघोरा से पाली होकर बिलासपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कामों का भी जायजा लिया। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस सड़क के पुनर्निर्माण तक सड़क की मरम्मत का काम तेजी से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पाली-कटघोरा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से बारिश के कारण हो गए बड़े-बड़े गड्ढों को तत्काल मैटल आदि से भरकर पाटने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क पर जगह-जगह जमा हो गए पानी के निकासी के लिए भी तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कौशल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत के कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत की कामों के प्रतिदिन की प्रगति और फोटोग्राफ्स व्हाॅट्सएप्प पर भेजकर अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत के कामों का प्रतिदिन गंभीरता से निरीक्षण करें और उन्हें हर दिन वास्तविकता से अवगत कराएं। कौशल ने मरम्मत काम में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here