घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।
नगर क्षेत्र व आमजनमानस के समस्याओं के लिए हमेशा प्रखर रहने वाले घरघोड़ा के युवा जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष उस्मान बेग ने घरघोड़ा दौरे पर आए जिले के सवेंदनशील कलेक्टर भीम सिंह से मुलाकात कर नगर व क्षेत्र की मुख्य समस्या जिसमे नगर के मध्य लैलूंगा सड़क पर बाइपास रोड, नगर के मुख्य सड़कों पर टूटी नालियों व रिक्त जगह पर बड़ी नालियां बनवाने शासकीय हॉस्पिटल में ब्लड बैंक चालू करवाने व 108 की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए वर्तमान में हुए कारगिल चौक से बाइपास चौक तक सड़क को पास करवाने हेतु कलेक्टर भीम सिंह समेत, एनटीपीसी को आभार व्यक्त किया। ज्ञापन के साथ-साथ उस्मान बेग ने क्रमानुसार क्षेत्र की वर्तमान समस्यायों के बारे में बताते हुए कहा कि नगर के लैलूंगा रोड के लिए वर्तमान में बाइपास सड़क का निर्माण होना अति आवश्यक है, यह नहीं होने से बीते दिनों तरह दुर्घटनाएं होना आम बात हो जाएगी, वहीं इस मांग को पूर्व में भी पिछले महीनों पहले स्थानीय प्रशासन के समक्ष रखी थी, जिसपर उन्होंने तत्काल हामी भरते हुए मांग पूर्ण की थी परंतु कार्य मे देरी के वजह से जनता में आक्रोश है, इसलिए कलेक्टर भीम सिंह से इस सड़क की मांग के साथ जल्द बनवाने की मांग की गई। वहीं दूसरी बड़ी समस्या वर्तमान में नगर के मुख्य सड़कों पर पानी भराव होना है जिसके वजह से आमजन को परेशानी के साथ सड़कों का खराब होना है, इसलिए नगर के मुख्य सड़कों पर टूटी हुई नालियों, रिक्त पड़े जगह को चिन्हाकित कर बड़े नालियों का निर्माण करना अतिआवश्यक है। शासकीय हॉस्पिटल पर ब्लड यूनिट बंद होने से क्षेत्र व नगर के आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसे चालू करने की मांग की गई व 108 वाहन अभी मुख्यालय में उपलब्ध न होने लैलूंगा धरमजयगढ़ व तमनार के भरोसे घरघोडा को रहना पड़ता है जिससे अन्य हॉस्पिटल रिफ र करने, दुर्घटना होने से गरीबों की जान जाने का डर हमेशा लगा रहता है इसलिए जल्द 108 वाहन उपलब्ध कराने मांग किया गया हैद्ध युवा जनप्रतिनिधि उस्मान बेग की इन समस्त जनहित के मांगों को कलेक्टर भीम सिंह द्वारा गम्भीरता से सुनकर जल्द पूरा करने का आस्वाशन नगर वशियों के समक्ष दिया, जिससे कलेक्टर भीम सिंह के प्रति लोगों में एक और विश्वास का आगाज हुआ वहीं उस्मान बेग के प्रति नगर व क्षेत्र के समस्याओं के लिए हमेशा गम्भीर रहना एक नई उम्मीद व विश्वास पैदा कर गया।