जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना संक्रमण की चेन समाप्त करने व जनता को राहत देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर के रजिस्ट्रार ऑफिस में इन दिनों जमीन की खरीदी बिक्री सम्बंधित कई कार्यों के लिए इस दफ्तर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग रही है। जहां न तो विभागीय कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन न कर रहे हैं। और न ही जमीन दलालो को किसी कायदे की परवाह है। बल्कि समझाइस देने पर यह लोग उल्टे विरोध की भाषा पर आमादा हो जाते हैं। वही न्यायालय, तहसील कार्यालय और एसडीएम दफ्तर के परिसरों में बिना मास्क लगाए ही लोग घुम रहे है।लगता है अब लोगों के दिलों से प्रशासन का डर और कोरोना का ख़ौफ दोनों ही खत्म हो गया हैं। जबकि धरमजयगढ़ नगर और विकासखण्ड के कई इलाकों में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में तरह- तरह की शंकाएं पैदा हो रही हैं। फिर भी वह भीड़ में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बिना काम के भी रजिस्टार ऑफिस में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग रही है। और सम्बंधित विभाग अपनी कमाई के चककर में कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं जो आगे चलकर धरमजयगढ़ नगर में खतरे को आमंत्रित कर रहा है।