जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हितग्राही परेशान हैं। औऱ इस योजना की अंतिम किश्त नहीं मिलने से ये आवास आधे अधूरे निर्माण होकर पड़े हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही हितग्राही पक्के घर बनने की उम्मीद में अपने कच्चे आशियाने को तोड़ चुके है। लेकिन अब इनके आवास की अंतिम किस्ते उलझ गई हैं। अधूरे प्रधानमंत्री आवासों के बीच लगातार बारिश शुरू होने से हितग्राहियों की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में पालीडीही निवासी रघुराम चौहान उम्र 65 वर्ष लगभग बनकर तैयार है। किंतु अंतिम किश्त नहीं मिलने की वजह से पलस्तर और अन्य काम बचे हुए हैं। वहीं रघुराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त भी इसके खाते में आया लेकिन इस राशि के साथ-साथ उसके खाता से पेंशन भी किसी ने गायब कर दिया ऐसे में पक्के मकान का ख्वाब सजाए रघुराम के आवास का काम लटका पड़ा है। बताया जा रहा है कि इस तरह की और भी घटनायें धीरे-धीरे सामने आ रही है। जिसकी सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है।