Home समाचार कोरोना संक्रमण के बचाव व सावधानी के मद्देनजर पुलिस कप्तान संतोष सिंह...

कोरोना संक्रमण के बचाव व सावधानी के मद्देनजर पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने लगाई चौपाल … पुलिस के साथ आम लोगों से आपसी तालमेल हेतु चर्चा परिचर्चा की गई …

71
0

लैलूंगा – जोहार छत्तीसगढ़। नगर के मंगलम भवन में मंगलवार को दोपहर 2 बजे रायगढ़ जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने तथा नगर सहित अंचल में बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर जन चौपाल लगाकर आम लोगों को पुलिस के साथ बेहतर तालमेल तथा कोरोना संक्रमण के सावधानी हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के प्रति संक्रमण के बचाव और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी अंतरराजीय सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच व सावधानी पूर्वक कार्य करने के आदेश दिए गए हैं जिसको लेकर लैलूंगा से सटे उड़ीसा सीमा में सघन जांच हेतु लैलूंगा दौरे पर आए जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने नगर के स्थानीय व्यापारियों जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जनों से कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैए एवं आपसी तालमेल के साथ शासकीय निर्देशों का अनुपालन के लिए आवश्यक चर्चा की। मंगलम भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आगंतुक नागरिकों को सैनेटाइजर कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चर्चा परिचर्चा की गई, इस दौरान नगर के व्यापारियों तथा प्रबुद्ध जनों ने पुलिस कप्तान के सामने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने इस दौरान कहा कि पूरा विश्व कोराना महामारी से जूझ रहा है, कोराना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मास्क लगाना, हाथ साबुन से धोना अथवा सेनीटाइज करना अत्यंत ही आवश्यक है इसके अलावा लॉक डाउन के दौरान व्यापारियों तथा आम नागरिकों को पुलिस के साथ सहयोग कर लॉकडाउन के नियमों का नियमानुसार पालन करना होगा तभी हम कोरोना महामारी की जंग में जीत सकते हैं, हमारी लापरवाही से हमारे परिवारों पर भी संक्रमण फैलने की संभावना है इसलिए सभी लोगों को सावधानी रखना बहुत ही आवश्यक है इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या किसी आम नागरिकों को होती है तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जन चौपाल के दौरान धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक, थाना प्रभारी किरण गुप्ता, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा, सीएमओ सीपी श्रीवास्तव सहित नगर के प्रबुद्ध जन और आम नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here