Home समाचार बैटरी चोरो का गिरोह पकड़ाया थाना खड़गवां क्षेत्र की घटना

बैटरी चोरो का गिरोह पकड़ाया थाना खड़गवां क्षेत्र की घटना

82
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया :- खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के एक मामला को पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतनारायण सिंह पिता स्वर्गीय राम चरण सिंह गौड़ उम्र 32 वर्ष साकिन काट कोना थाना खड़गवां दिनांक 26 जुलाई 2020 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा इनके ट्रैक्टर का बैटरी कीमत ₹6500 की चोरी कर ले जाया गया की रिपोर्ट पर थाना खंडवा में अपराध क्रमांक 187/20 धारा 379 ता हि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के मार्गदर्शन में और थाना खड़गवां के थाना प्रभारी हनी सिंह के कुशल नेतृत्व में अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी के लिए टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों के बारे में पता शादी में लग गए जिसके दौरान सूचना मिली की ग्राम कटुकूना में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति घूम रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर संदेही महेंद्र यादव पिता कृष्ण कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी समलाई थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से पूछताछ करने पर बताया कि अपने अन्य चार नाबालिग साथियों जो समलाई और कोडगार का रहने वाला है के साथ मिलकर जनवरी 2020 में घूम-घूम कर रात्रि के समय घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से कोटद्वार पिपरिया समलाई सीरवी कट को ना रतनपुर से पाना पेचकस से बैटरी खोल कर चोरी कर लेते थे और राधेश्याम गुप्ता पिता जमुना प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष साकिन जोधा के पास प्रत्येक बैटरी को बेच दिया करते थे आरोपी के बताए अनुसार चार नाबालिग साथियों को हिरासत में लेकर सभी से पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताएं कि दिनांक 25 जुलाई 2020 को रात्रि में कटकोना से 4 बैटरी चोरी किए हैं जिसे कटकोना पंचायत भवन के पीछे झाड़ी में छुपा कर रखा है और पूर्व में बैटरी को राधेश्याम गुप्ता को बेचे हैं तथा दो बैटरी को नाबालिक बालक के घर छिपा रखे हैं इसके बताए अनुसार स्थान पर कुल 12 नग बैटरी कीमत लगभग 48000 रुपए का बरामद कर जब किया गया है आरोपी महेंद्र यादव राधेश्याम गुप्ता और 4 नाबालिक बालकों की रिपोर्ट दिनांक के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा अश्वनी सिंह प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह इलियास कुजूर सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here