रायगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने परिस्थितियों को देखते जिले के कलेक्टरों को लॉकडाउन करने का अधिकार दिया है। जिस पर अमल करते हुए आज एक हफ्ते के लिए बरमकेला में पुर्ण लॉक डाऊन किये जाने का आदेश जारी हुआ है। आज रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाव हेतु नगर पंचायत बरमकेला के वार्ड नंबर 15 को कंटेंटमेंट जोन एवं संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर आदेश जारी किया है। जिसमें आगामी 30 जुलाई से 5 अगस्त तक बरमकेला नगर पंचायत क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर समस्त सार्वजनिक गतिविधियां इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत में कार्यरत स्वीपर (स्वच्छता दीदी) को कोरोना पॉजिटिव पाया है। उक्त महिला नगर पंचायत बरमकेला के वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने एवँ नगर में स्थित दुकानों में गई है। तथा बाजार हाट से सब्जी की खरीदारी भी की है। उक्त महिला के भ्रमण कार्य से अधिकांश लोगों में प्राइमरी संपर्क रहा है। संपूर्ण बरमकेला नगर में महिला के भ्रमण किए जाने के कारण कोरोना संक्रमण की संभावना है जिसके कारण यह कदम उठाया गया है।