जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। प्रदेश में चाहे किसी की सरकार हो हर साल बरसात के दिनों में करोड़ों पौधे लगाए जाते हैं। अनेक शासकीय विभाग अपने-अपने तरीके से पौधारोपन करवाते हैं। अभी कांग्रेस सरकार घर पहुंचा कर अनेक प्रकार का पौधा निःशुल्क दे रही है। पूर्व की रमन सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रतनजोत लगवाया था। जिससे पर्यावरण साफ रहेगा और उसके फल से डीजल बनाया जायगा। लेकिन यह अभियान फ़्लाफ़ शो साबित हुआ। वर्तमान में कांग्रेस सरकार अनेक योजनाओं से करोड़ों पौधे लगवा रही है। बरसात में लगाये गए ये पौधे अक्सर गर्मी के दिनों में मर जाते हैं। वहीं लगता है कुछ पौधे कागजों में लग कर ही मर जाते होंगे। हर साल करोड़ों पौधरोपण होता है अगर उसमें से आधा भी जीवित रह जाए तो आज हरियाली कुछ और ही होता। जंगल की कटाई तो सभी तरफ हो रही है वो बात अलग है। लेकिन जो पौधे लगाए जा रहे हैं वह या खाली पड़े या बंजर जमीन में लगाए जा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पौधे कम लगाए लेकिन उसकी देखभाल सही तरीके से हो तो ज्यादा अच्छा रहता। गर्मी में पानी नही मिलने से बरसात में लगाए पौधे मर जाते हैं। फिर बरसात के दिनों में वहीं दोबारा पौधरोपण किया जाता है।