कोतबा-जोहार छत्तीसगढ़। जशपुर जिले के सबसे अंतिम छोर में बसा पत्थलगांव ब्लाक का ग्राम पंचायत फरसाटोली के विद्यार्थी एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फरसाटोली में 600 परिवार निवासरत हैं। इस पंचायत में वर्तमान में 1000 से भी ज्यादा विद्यार्थी स्कूल-कालेज और विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं के कोचिंग क्लास में अध्ययनरत हैं। कोरोना महामारी और लाकडाऊन में आनलाइन पढ़ाई करने के लिए इन हजारो विद्यार्थीयों को घर से बाहर 2 कि.मी. दुर जाकर पेड़ के नीचे और सड़क किनारे वेवश होकर जाना पड़ रहा है। जिसका शिकायत नेटवर्क कंपनी को दुरभाष यंत्र द्वारा कई बार दिया जा चुका है। लेकिन आज पर्यन्त तक मोबाइल नेटवर्क समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस गंभीर समस्या से वेवश होकर फरसाटोली पंचायत के विद्यार्थी भारी संख्या में क्षेत्रीय सांसद गोमती साय और जिला कलेक्टर के पास आवेदन दिये हैं। जिसके बाद सांसद ने तत्काल संज्ञान में लेकर मदद करने का आस्वासन दिये हैं। इन विद्यार्थीयों में जयप्रकाश (इंजीनियरिंग), रिशिकेश(LLB), गुलशन (BSC), करमचन्द (बीए), निराला(BA), जगदीश(12वीं), रामपुकार सहित ग्राम से अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।