Home समाचार न कानून का भय न कोरोना का डर, किसी का नहीं मानते...

न कानून का भय न कोरोना का डर, किसी का नहीं मानते धरमजयगढ़ के कुछ दुकानदार

67
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने केबिनेट की बैठक कर कलेक्टरों को परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने का आदेश जारी किया है।जिससे कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।वहीं रायगढ़ जिले में प्रत्येक बुधवार को पूर्ण लॉकडाउन करने व अन्य दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान संचालन की अनुमति दी गई।वहीं फल सब्जी की दुकान प्रातः 6 बजे से 10 तक खुली रखने की अनुमति दी गई है।लेकिन इस नियम का धरमजयगढ़ के कई दुकानदारों पर कोई असर नही पड़ता। प्रातः से ही कई राशनदुकान व होटल खुल जाते हैं।वहीं सब्जी दुकान बारह, एक बजे तक खुली रहती है। कलेक्टर के सख्त आदेश है कि सुबह खुलने वाली दुकान 10 बजे तक ही तक ही खुलेगी। लेकिन धरमजयगढ़ में इस आदेश का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here