जुगेश्वरी चौहान, जोहार छत्तीसगढ़
कोतबा। जनपद पंचायत पत्थलगांव के सबसे शिक्षित ग्राम पंचायत फरसाटोली के युवा विद्यार्थीयों के द्वारा एक और सराहनीय पहल किया जा रहा है।बरसात के समय में जमीन पर रेंगती मौत और बरसात में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारीयों से गांव को बचाने के लिए यहां के युवाओं ने स्वपहल से फरसाटोली के हृदय स्थल रूपी चबुतरा के आस पास का संपूर्ण सफाई कर गांव के लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया।
ग्राम पंचायत के द्वारा गांव का साफ-सफाई ,जल निकासी इत्यादि में घोर लापरवाही लंबे समय से बरता जाता रहा है।
जिससे पंचायत के लापरवाही से विवश होकर विद्यार्थीयों द्वारा ही यह सराहनीय कदम उठाया गया। इस जटिल समस्या का समाधान में युवा शक्ति रिशि,जयप्रकाश, गजेंद्र, करमचंद, जगदीश, पुषनाथ, नीराला, डिलेश्वर, योगसाय, गुलशन,भानू, महेश, गोविंद, गोपेश और युवाओं के प्रैरणा स्त्रोत खेमसागर यादव, गुड्डु गुरूजी, मोहन पैंकरा, शिवकुमार यादव, बृजमोहन यादव, हेमचंद, पलक यादव के सहयोग और जागरूकता से पूर्ण हुआ।