Home समाचार जनप्रतिनिधियों ने तुमनार पंचायत में किया गोधन न्यया योजना की शुरुआत

जनप्रतिनिधियों ने तुमनार पंचायत में किया गोधन न्यया योजना की शुरुआत

95
0


बीजापुर -जोहार छत्तीसगढ़।  ब्लाक के ग्राम पंचायत तुमनार में न्याय योजना की शुरुआत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम ने किसानों से कहा है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसान के माटी पुत्र होने के नाते किसानों के लिए गौधन न्याय योजना शुरू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से प्रति किलो दो रूपए से गोबर खरीदी कर कम्पोस्ट खाद बनाया जायेगा। जिससे किसानों को अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेगी और कृषि कार्य हेतु लाभकारी साबित होगा। बीजापुर ब्लाक के जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम ने ग्रामीणों से कहा है कि गोधन न्याय योजना एक महत्त्वाकांक्षी योजना है किसान पुत्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो पीडा उठाया है उससे निश्चित तौर से किसानों को अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष  सोनू पोटाम व ग्राम पंचायत सरपंच रेबिता तेलम, सचिव रविन्द्र झाड़ी गाँव के मुखिया मासाराम तेलम, पाकलू तेलम,कोटवार आयतु तेलम के अलावा महिला स्व सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण व किसान बन्धु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here