जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है।जिसमे 22 जुलाई यानी के आज के दिन से नगर अथवा शहर की दुकानों के खुलने को लेकर कई गाइडलाइन तैयार किया है। लेकिन धरमजयगढ़ नगर में कई ऐसे व्यवसायी है। जिनके पास न तो अनुमति है और ना ही शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने जैसा कुछ। बल्कि उल्टे नियमविरुद्ध दुकाने खोलकर सीधे-सीधे प्रशासन को ललकारने जैसे इशारों को अमलीजामा पहनाते हैं। वही धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने आज लॉकडाउन के शुरुआती दिनों को याद दिलाते हुए प्रत्येक छोटे बड़े व्यपारियो को समझाइश दिया कि लॉकडाउन के नियमो को लेकर किसी प्रकार की मुरब्बत नहीं बरती जाएगी। और शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए समय का विशेष तौर पर ध्यान देवे बताना होगा कि धरमजयगढ़ नगर में जिन दुकानों को सुबह 10 से 6 खुलनी है वो दुकानदार भी सुबह से अपनी दुकानें खोलकर बैठे जाते हैं। और जिन दुकानदारों को सुबह 6 से 10 का समय दिया गया है। वो दुकाने भी मनमाने ढंग से खुलती नजर आती जिनमे खास तौर पर होटल, कपड़ा, पान ठेला, किराना दुकान तथा चिकन मटन दुकान हैं।