धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ थाना के रैरुमा चौकी अंतर्गत ढ़ोढागांव मे बीती रात को एक पिता ने अपने ही पुत्र को उस वक़्त मौत के घाट उतारा जब पुत्र गहरी नींद में सो रहा था।जानकारी के मुताबिक भुनेश्वर खलखो उम्र 32 वर्ष पिता बुधसाय खलखो रोजी रोटी कमाने कर्नाटक गया था। औऱ लॉक डॉउन के दौरान घर वापस आया लेकिन नियमानुसार मृतक भुवनेश्वर खलखो वर्ष को 14 दिन के लिए रैरूमा क्वारँटाइन सेंटर ने रखा गया था। वहीं मृतक का मेडिकल रिपोर्ट भी नेगेटिव आया जिसके पश्चात मृतक भुनेश्वर खलखो और उसके 5-6 वर्ष के दो बच्चों का टेस्ट भी निगेटिव जिसके बाद क्यारेन्टाइन सेन्टर से इन्हें छुट्टी दे दिया गया। लेकिन कॉरेन्टाइन की अवधि पूरी करने के बाद जब भुवनेश्वर खलखो अपने घर पहुंचा औऱ अपने परिजनों से भेंट मुलाकात कर रात में खाना खाने एक साथ बैठे और इसी दौरान किसी बात का विवाद दोनों बाप बेटे में गहराता गया जिसे लेकर दोनों बाप बेटे में जंग छिड गई लेकिन निर्दयी पिता ने अपने अंदर की ज्वाला को तब तक अपने अंदर दबाए रखा जब तक कि उसका पुत्र सो नहीं जाता औऱ जब पुत्र गहरी नींद में सो गया तब पहले से घात लगाए बैठे पिता ने अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से वार कर हमेशा के लिये सुला दिया।बताया जा रहा है कि दोनों पिता पुत्र में अक्सर विवाद हुआ करता था। और रोज के इसी कचकच से तंग आकर मृतक भुवनेश्वर खलखो कर्नाटक रोजी मजदूरी करने चला गया। लेकिन आखिरकार वही हुआ जिस बात का डर था। पुलिस सूचना पाते ही घटना स्थल में पहुचकर मर्ग कायम कर आरोपी पिता को गिराफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।