Home समाचार शोक सभा आयोजित कर स्व जगदेवराम उराँव को धरमजयगढ़ में दी गई...

शोक सभा आयोजित कर स्व जगदेवराम उराँव को धरमजयगढ़ में दी गई श्रद्धाजंलि

65
0

जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष जगदेवराम उराँव का 15 जुलाई को निधन हो गया था।जिन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने 17 जुलाई को धरमजयगढ़ में शोक सभा रखी गई थी। शोक सभा मे पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया ने स्व जगदेवराम के जीवनी बताते हुए कहा कि उराँव बाल्यकाल से ही संघ के विचार धारा से जुड़े थे। आपातकाल के दौरान उन्हें 6 माह तक जेल में डाल दिया गया था।उरॉव अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के विभिन्न दायित्वों को संभाल चुके थे।वहीं शोक सभा में टीकाराम पटेल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जगदेवराम वनवासी कल्याण आश्रम में शिक्षक के रूप में जुड़ कर अखिल भारतीय अध्यक्ष रहे। उन्होंने पूरे देश में जा जाकर वनवासियों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए है।उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।शोक सभा में विकासखण्ड धरमजयगढ़ अन्तर्गत कुछ दिनों पूर्व दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ता स्व रविन्द्र पटेल ,स्व मुकुट डनसेना,स्व बरातू राम,स्व गोविंद राम, स्व अंजू शर्मा को भी याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में गोकुल यादव,महेश चैनानी, जगन्नाथ यादव, भरत साहू, टार्जन भारती, बिरजू राठिया, विजय यादव, अनिल पांडेय, शिवहरी सारथी, नन्दलाल प्रजापति, श्रावण राठिया, संजय विश्वकर्मा, उदयभान राठिया, इंदु जेठवानी, निर्मल, नरेश राठिया, पुरुषोत्तम राठिया, शेखर राठिया, शिवहरी जिंदल, जितेंद्र मेहर, सोनू ठाकुर, नारायण साहू सहित उपस्थित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व जगदेवराम के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here