धरमजयगढ़/लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़
लैलूंगा में नहर के किनारे बन रहे सड़क में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश को भी ताक पर रख दिया गया है वहीं अब इस गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की शिकायत पार्षद ने जिलाधीश और नगरीय प्रशासन मंत्री से करने की बात कही है।
लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 15 भद्रा पारा के नहर के साइड में 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से सी सी रोड का निर्माण किया जाना है लेकिन इस निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुए गुणवत्ता हीन निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है ठेकेदार ने ना ही मुरुम डाला न डी पी सी की लेकिन सीमेंट की ढलाई शुरू कर दिया है। वहीं इस निर्माण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर भी आंखें बंद कर ठेकेदार के इस निर्माण में साथ है जिस पर पार्षदों ने इस निर्माण की लागत राशि 1 करोड़ 4 लाख रुपये में इनका भी हिस्सा होने की बात कह रहे है ।
अनुविभागीय अधिकारी का आदेश रद्दी की टोकरी में
अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा इस निर्माण में नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है उन्होंने पहले मुरुम फिर डी पी सी फिर सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए है लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना मुरुम डीपीसी के सीसी रोड बनाना शुरू कर दिया है ।