Home समाचार ओपी के बल्ला थामने से गर्म हुई सियासत

ओपी के बल्ला थामने से गर्म हुई सियासत

71
0

रायगढ़ :- जोहार छत्तीसगढ़ । प्रदेश के कद्दावर युवा भाजपा नेता ओपी चौधरी का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल होने से रायगढ़ की राजनैतिक फिजा सरगर्म हो गई l कलेक्टरी छोड़ कर राजनैतिक पिच में अपनी सियासी पारी की धुंवाधार शुरुवात करने वाले ओपी चौधरी प्रदेश स्तर के चहेते नेताओ में शुमार हो गए है l खरसिया में चुनावी पारी हारने के बाद ओपी का क्रेज बढ़ गया l प्रदेश भर में उनके बयान बाजी सत्ता रूढ़ कांग्रेस के माथे में परेशानी के बल ला रही है l छग की सियायत में ओपी चौधरी भाजपा के अजीत जोगी रूप में स्थापित हो गए l अजित जोगी ने भी कलेक्टर पद छोड़ा और वे राजीव गांधी के बुलावे पर कांग्रेस प्रवेश किया ओपी चौधरी ने भी जोगी के नक़्शे कदम पर कलेक्टरी से नाता छोड़ा और नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के समक्ष भाजपा प्रवेश किया l जोगी के 10 जनपथ के रिश्ते किसी से नही छुपे l रिश्तो को यह बुनियाद ही जोगी के लिए मुख्यमंत्री पद पर राजपोशी का आधार बनी l अजीत जोगी कोई दूसरा नही हो सकता कोमोबेश ओपी चौधरी भी कोई दूजा नही हो सकता l जोगी व ओपी की कद काठी मिलती जुलती है l छग में जोगी कांग्रेस के लिए एक सफल कप्तान साबित न हो सके राजनैतिक प्रेक्षकों का मानना है कि भविष्य में ओपी भाजपा के लिए एक सफल कप्तान साबित हो सकते है l खरसिया रायगढ़ जिले में काँग्रेस का अभेद गढ़ रहा l नन्दकुमार के खून पसीने से सींचि गई खरसिया बिधान सभा की माटी आज भी कांग्रेस के कर्ज से मुक्त नही हो पाई l उमेश पटेल के लिये यह दूसरा चुनाव था और ओपी के लिए पहला l ओपी ने शानदार बैटिंग की ओर हार कर भी वे बाजीगर बन गए l इस चुनाव में दिलीप सिंह व अर्जुन सिंह के उपचुनाव की याद तरोताजा कर दी l

ओपी प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नही छोड़ते l ओपी चौधरी संक्षिप्त प्रवास में रायगढ़ आये जिलां ध्यक्ष उमेश अग्रवाल के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन कलेक्टर को सौपा l फुर्सत के क्षणों में जिला भाजपा कार्यालय में क्रिकेट खेलते हुए ओपी का वीडियो सोशल मंच में वायरल होते ही उसे पांच हजार से अधिक लोगो ने देखा l इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेसियो को छेड़ने का मौका मिल गया l ओपी को बल्ला थामे देख कांग्रेसियो ने छेड़ते हुए कहा कि ओ पी चौधरी साहब ने भाजपा कार्यालय में बल्ला संभाल लिया अब जिले के सारे भाजपाई फील्डिंग करेंगे l वर्षों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे भाजपाइयों बेचारा बताया गया और उनके राजनैतिक भविष्य पर सवालिया निशान लगाया गया l बरहाल ओपी सोशल मीडिया के हीरो है उनके द्वारा कोई बयान बाजी सोशल मंच में ट्रोल होती है l ओपी की लोकप्रियता आने वाले छग सियासत की दशा दिशा तय करेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here