धर्मजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़। विगत दिनों किसानों के बोर पंप के अस्थाई कनेक्शन में हाथियों के मरने के बाद सभी अस्थाई कनेक्शन काट दिए गए हैं। ठीक खरीफ फसल लगाने के समय लाइन काट दिए जाने से किसानों को अपने खेत जुताई बुवाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठीक खेती के समय लाइन काट दिए जाने से सैकड़ों किसान परेशानी से जूझ रहे हैं। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य टीकाराम पटेल ने मांग किया है कि विद्युत विभाग के नियमों का पालन करते हुए किसानों को शीघ्र अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाए। ताकि किसान खरीफ फसल की खेती समय पर कर सकें। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वन विभाग के हस्तक्षेप के बाद सभी अस्थाई कनेक्शन काट दिए गए हैं। किसानों के अस्थाई विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से जहां किसानों को नुकसान हो रहा है वहीं विद्युत विभाग को लाखों का नुक़सान उठाना पड़ रहा है।